ब्रेकिंग न्यूज़

           बलरामपुर  डोनेशन ऑन व्हील पहुंचा रही है जरूरतमंदो को राशन

 

बलरामपुर 12 अप्रैल 2020/ जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों   डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से मदद की अपील सार्थक होती नजर आ रही है । डोनेशन ऑन व्हील वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त कर रहा है । नागरिक आगे आकर डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामग्री सीधे उन तक पहुंचा पा रहे है । कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति ने निम्न आय वर्ग तथा श्रमिकों को प्रभावित किया है । कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एष. ने डोनेशन ऑन  व्हील की शुरुआत करते हुए नागरिको से आग्रह किया था कि वे अधिक से अधिक जरूरतमंदो की मदद के लिए योगदान दे। इसी क्रम में ग्राम विकास समिति बलरामपुर ने जरूरतमंदो के सहयोग के लिए पहल की है । समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदो के लिए आवश्यक राशन सामग्रियों की किट तैयार कर उसे डोनेशन ऑन व्हील के जरिए उन तक पहुंचाया  है।

         कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत संचालित गाड़िया लोगो द्वारा सहयोग के तौर पर दी जा रही राशन सामग्रियों को एकत्र कर उसे जरूरतमंदो तक पहुंचाती है। वर्तमान में गाड़ियां समस्त विकासखंडों में जाकर सामग्रियां एकत्र करने का कार्य प्रारंभ कर चुकी है । कलेक्टर ने डोनेशन ऑन व्हील के बारे में बताया कि इसका उद्देश्य है लोग घर पर रहकर ही अपना सहयोग दे, इसके लिए उन्हें घर से बाहर आने की जरूरत नहीं है।  ग्राम विकास समिति द्वारा दिए गए इस सहयोग के लिए उन्होंने साधुवाद देते हुए नागरिको से अधिक से अधिक सहयोग का आग्रह किया है। समिति के संचालक श्री प्रभाकर द्विवेदी ने बताया ग्राम विकास समिति ने वर्तमान संकट को देखते हुए जरूरतमंदो की सहायता का निर्णय लिया है । मदद के लिए उन्होने दिव्यांगजनों, बुजुर्गों, विधवाओं तथा मजदूरों के परिवारों को प्राथमिकता दी है, क्योंकि इस दौरान यही वर्ग  सर्वाधिक प्रभावित है।  जिला प्रशासन ने समिति को ऐसे 14 परिवारों की जानकारी उपलब्ध करवाई जिन्हें सहयोग की आवश्यकता थी। समिति ने इसके लिए  राशन किट तैयार किया था। इस राशन किट की विशेष बात यह है कि इसमें सभी जरूरी राशन सामग्रियों को शामिल किया गया है ताकि उनको एक साथ सभी सामान उपलब्ध हो जाये इसीलिए यह प्रयास किया गया है । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।
साथ ही इस किट में साबुन और मास्क को भी शामिल किया गया है ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकरता बढ़े। कोरोना से बचाव में स्वच्छता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और यह दिनचर्या का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल ने सभी को प्रेरित किया है , नागरिकों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook