ब्रेकिंग न्यूज़

नापतौल पर गड़बड़ी या अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर होगी कार्रवाई

 

महासमुंद 12 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर कोराना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जिले मे सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य(MRP) के भीतर आम जनता तक सुनिश्चित करने एवं नाप तौल में गड़बड़ी करने वाले और निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों, व्यापारियों पर रोक लगाने के लिए अनुभाग महासमुंद अन्तर्गत गठित जांच दल द्वारा पटेवा क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किराना, मेडिकल स्टोर्स, सब्जी, फल संस्थान सहित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया। 

नाप तौल की टीम ने विभिन्न संस्थानों को आम जनों को निर्धारित कीमत पर ही आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । जिसमे आलू , प्याज, सब्जी, फल, मास्क, सेनेटाइजर, चांवल, शक्कर आदि की जांच किया गया जहां कीमत निर्धारित कीमत पर बेचा जा रहा है । तथा दो संस्थान के विरूद्ध विधिक मापविज्ञान(पैक बंद वस्तुए) नियम के तहत MRP,  निर्धारित मूल्य इत्यादि नहीं होने के कारण प्रकरण दर्ज किया गया। 
 
निरीक्षण दल में श्री गोविंद सिंह नायब तहसीलदार, श्री मदन मोहन साहू ,श्री चंद्र शेखर वर्मा खाद्य निरीक्षक एवं श्री महेंद्र निरीक्षक विधिक मापविज्ञान(नाप तौल) उपस्थित थें।
क्रमांक/43/43/एस शुक्ल/हेमनाथ
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook