महासमुन्द : इलेक्ट्रिशियन व एसी, फ्रीज रिपेयरिंग एवं ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण के लिए पंजीयन प्रारम्भ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 6 सितम्बर से महामसुन्द जिले के 18 से 45 वर्षीय पुरूषों के लिए इलेक्ट्रिशियन व एसी, फ्रीज रिपेयरिंग एवं महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारम्भ हो गया है।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि इन तीनों प्रशिक्षणों के लिए जिसमें भी 30 से 35 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन पहले होगा उस प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। प्रशिक्षण के लिए पंजीयन हेतु बड़ौदा आरसेटी संस्थान पहुंचकर या कार्यालय के फोन नम्बर 07723-299155, श्री कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 व श्री प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज बी.पी.एल. राशन कार्ड, आधार कार्ड, 3 पासपोर्ट साईज फोटो साथ लाना होगा।
Leave A Comment