ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने राज्य शासन तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने मनेन्द्रगढ़ का किया दौरा

 राहत शिविर में समुचित व्यवस्था रखने के दिए निर्देश

 
 
कोरिया 11 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु  राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों तथा जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देशों के पालन का जायजा लेने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस कड़ी में उन्होंने मनेंद्रगढ़ पहुंचकर वहां बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के आस-पास के घरों में मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे का जायजा लिया। बता दें कि सर्वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।
    कलेक्टर ने सर्वे के दौरान भी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने नगर पालिका परिसर के अंतर्गत निर्मित चबूतरा में लगाए जा रहे सब्जी बाजार स्थल का भी निरीक्षण किया तथा बाजार को हाई स्कूल मैदान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान 8 मीटर की दूरी में होनी चाहिए तथा चूना से मार्किंग करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह सेंट्रल हॉस्पिटल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उनके भी रिकार्ड संधारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों की भी जानकारी ली।
     कलेक्टर श्री सिंह ने घुटरीटोला स्थित अंतर्राज्यीय बैरियर का भी निरीक्षण किया। वहां से गुजरने वाले गाड़ियों के लिए बनाए गए परिवहन पंजी का अवलोकन किया एवं सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने गुड्स व्हीकल को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के वाहन के प्रतिबंधित होने की जानकारी दी तथा इस बात का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी प्रवेश वर्जित होगा। इसके बाद कलेक्टर खोंगापानी के राहत शिविर पहुंचे जहां उन्होंने सभी लोगों से उनका हालचाल जाना तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क करने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने वहां उपस्थित अधिकारियों से राहत शिविर में रह रहे लोगों के भोजन, पानी सहित मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राहत शिविर को सप्ताह में कम से कम 2 बार सेनीटाइज करने के भी निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक 31/ 2020/कोसरिया/संगीता 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook