व्यापारी संघ ने दिया 59610 रु का आर्थिक सहयोग
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- व्यापारी संघ नवागढ़ के व्यापारियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 59610 रूपये का आर्थिक सहयोग दान दिया । इस वक्त राज्य मे सम्पूर्ण लॉकडाउन के कारण जिले और जिले बाहर मे फशे लोग और मजदूरों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए कोविड-19 रिलीफ फण्ड बेमेतरा मे नागरिकों द्वारा सहायता राशि जमा की जा रही है ताकि इस संकट के समय कोरोना पीड़ित लोगो की आर्थिक जरूरत पूरा हों सके । यह राशि कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा करवाया गया।
Leave A Comment