ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  जीवन ज्योति योजना से परिवार को मिला सहारा, बैंक मित्र बहनों ने की मदद

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन ‘बिहान’ योजना में उज्ज्वला महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती मोंगरा चक्रधारी की आकस्मिक निधन हो गया। वे जनपद पंचायत बागबाहरा ग्राम खल्लारी निवासी थी। उनकी चार बेटियां है और घर उनकी आजीविका से चलता था। 
उनके जाने से घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी। इस दुःख की घड़ी में ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना कैडर भारतीय स्टेट बैंक के बैंक मित्र कु. कुलवन्तीन ठाकुर और कु. रूपा यादव ने उनकी परिवार की मदद की और बैंक में बीमा क्लेम कराया। उनके नॉमिनी श्री पवन चक्रधारी के खातें में पिछले माह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि दो लाख रूपए क्लेम दिलवाया। राशि मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ दूर हुई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook