ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने कल विभिन्न खेल गतिविधियाँ, आप भी हो सकते है शामिल

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : कोविड-19 महामारी ने लोगों को उनकी सेहत को लेकर जागरूक करने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। लोगों को इस बात का बख़ूबी एहसास कराया जाएगा कि स्वस्थ जीवन के लिए रोग-प्रतिरोधक क्षमता का बेहतर होना कितना ज़रूरी है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िला खेल अधिकारी को लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बेहतर (इम्यूनिटी सिस्टम) को मजबूत करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे।

     इसी के तहत खेल विभाग व जिला खेल संघ के आह्वाहन पर जिला प्रशासन महासमुंद के सहयोग से स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में कल शनिवार 4 सितम्बर को सवेरे 6ः30 से 8ः00 बजे (दो घंटे) तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु योगा, जुंबा, कराटे, बास्केटबॉल, बालीबाल व क्रिकेट के साथ विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित हैं। खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि इस अवधि में शामिल लोग अपनी इच्छानुसार गतिविधियां कर सकते हैं तथा संचालित गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सभी गणमान्य नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारीगण कोविड नियम का पालन कर उपस्थित होकर गतिविधियों में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook