ब्रेकिंग न्यूज़

अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण कार्य का कलेक्टर ने किया अवलोकन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज गुरूवार को 01 सितम्बर 2021 से 12 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय महामसुन्द के समीप ग्राम झालखम्हरिया के पंचायत भवन एवं महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 01 में पहुंचे जहां पर्यवेक्षकों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के व्यक्तियों का सूची तैयार किए जाने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य डोर-टू-डोर किया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ए.के. हालदार उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने इस कार्य में लगे कर्मचारियों को कहा कि पंजीयन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जानकारी देने को कहा। ताकि तकनीकी समस्या का समाधान चिप्स कार्यालय रायपुर के समन्वय से समाधान कराया जा सके और निर्धारित समय पर ऑनलाईन पंजीयन का कार्य किया जा सके। कलेक्टर ने पंजीयन करा रहें लोगों को सही-सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook