ब्रेकिंग न्यूज़

शुद्ध पेयजल प्रदाय करने पानी टैंकरो को अंदर से किया जा रहा है रबर पेंट, अब तक 22 पानी टैंकर हो चुके हैं रबर पेंट

 दुर्ग 11 अप्रैल 2020/पीलिया से बचाव एवं शुद्ध पेयजल निगम क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए निगम के पानी टैंकरों के भीतरी भाग को रबर पेंट के माध्यम से पेंट किया जा रहा है अब तक 22 पानी टैंकरो की पेंटिंग की जा चुकी है। पीलिया से बचाव हेतु घर-घर क्लोरीन टेबलेट का वितरण निगम द्वारा किया जा रहा है तथा पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है। नगर पालिक निगम भिलाई के क्षेत्रों में सुचारू रूप से जल प्रदाय करने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए हैं। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शुद्ध पेयजल के लिए आवश्यक सामग्रियों के भंडारण की व्यवस्था की जा रही है। आयुक्त श्री रघुवंशी ने भिलाई निगम क्षेत्र में पीलिया को फैलने से रोकने के लिए जलकार्य विभाग के अधिकारियों को पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत कराने, डिसइन्फेक्शन के लिए निर्धारित मात्रा में क्लोरीन आदि केमिकल का उपयोग करने, जल शोधन संयंत्र का संचालन सुचारु रुप से करने, नियमित रूप से वाटर सैंपल क्वालिटी टेस्टिंग करने, निगम भिलाई की सभी पानी टंकियों की सफाई कराने तथा अगली सफाई की तिथि पेंट से लिखने, वाल चेंबर आदि स्थानों पर पानी का भराव न होने देने और यदि लीकेज हो तो मरम्मत कराने, निगम क्षेत्र के बोरवेल के पानी की जांच कराने एवं पानी उपयोग हेतु उचित व्यवस्था नहीं होने पर बोर से असेंबली निकालकर बोर को वेल्डिंकेप से बंद करने, टैंकर से जल प्रदाय की स्थिति में टैंकर की अंदर से सफाई उपरांत रबर पेंट कराने, जल प्रदाय वाले टैंकर को डिसइन्फेक्शन कर, निर्धारित मात्रा में क्लोरीन का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को समस्त वार्डों में नियमित रूप से साफ सफाई कराने, डोर टू डोर कचरा का संग्रहण नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए गए है। सीवरेज के बगल से गुजरे हुए पाइपलाइन  का सर्वे किया जा रहा है एवं जल जनित मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जगह-जगह पंपलेट चस्पा कर जन जागरूकता प्रसारित किया जा रहा है।

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook