ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शा.उ.मू. दुकान का निरीक्षण/सर्वेक्षण

 

र्ग 11 अप्रैल 2020/नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में हुए लाॅकडाउन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शा.उ.मू. दुकानों में खाद्य सामग्री नियमित प्रदाय की जाकर राशनकार्डधारकों को वितरण किया जा रहा है तथा संबंधित वार्ड/ग्राम में अन्य किराना/प्रोव्हीजन स्टोरो में खाद्य सामग्री की आपूर्ति यदि प्रभावित हुई हो तो खाद्य विभाग द्वारा एक ऐप के माध्यम से पीडीएस की दुकानों तथा निजी किराना दुकानों का खुलना, खाद्य सामग्री की प्राप्ति तथा उनके द्वारा किए गए विक्रय का निरीक्षण/सर्वेक्षण नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप किया जाना है। यह निरीक्षण/सर्वेक्षण ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव/पटवारी के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में खाद्य निरीक्षकों के माध्यम से कराया जाना है जिसकी साईट एचटीटीपीएसः//बीआईटी.एलवाई/2डब्ल्यूक्यून्यूज है। इस लिंक के माध्यम से उपरोक्त दुकानों की जांच 02 दिवस के भीतर कराया जाना सुनिश्चित करें।  

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook