महासमुंद : चिन्हांकन शिविर अब 17 एवं 24 सितम्बर को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने फॉर्म संकलन तथा यू.डी.आई.डी. (दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र) बनाने हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि चिन्हांकन शिविर सरायपाली के ग्राम पंचायत छुईपाली में शुक्रवार 3 सितम्बर तथा बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कोमाखान में शुक्रवार 10 सितम्बर को आयोजित होना था। लेकिन उक्त तिथि को संशोधित करते हुए अब चिन्हांकन शिविर सरायपाली के ग्राम पंचायत छुईपाली में शुक्रवार 17 सितम्बर तथा बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कोमाखान में शुक्रवार 24 सितम्बर को आयोजित किया गया है। दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण हेतु चिन्हांकित किया जाएगा। ऐसे दिव्यांगजन इस शिविर में आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र आदि संबंधी दस्तावेज साथ लाएं।
Leave A Comment