ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : गौठान की जमीन पर बेजा क़ब्ज़ाधारी एवं वाद-विवाद करने पर हुई जेल, अतिक्रमण मुक्त हुई ज़मीन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद तहसील में पिछले एक माह में 6 गौठानो पर हुए अतिक्रमण की जमीनों को राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा मुक्त कराया गया

महासमुंद : शासन की महत्वाकांक्षी योजना गौठान योजना की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न एवं बनायी जाने वाली गोठान ज़मीन पर गौरी शंकर भारती निवासी ग्राम  रामाडबरी घास जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था, गौठान बनाने हेतु ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम वासियों द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कर ज़मीन गोठान को देने की बात पर गौरी शंकर ने सरपंच के साथ गाली गलौज एवं मारने पीटने की धमकी दी एवं नायब तहसीलदार देवेंद्र नेताम के साथ भी अपने अन्य साथियों के साथ वाद -विवाद  एवं आपत्तिजनक व्यवहार किया। शांति भंग एवं हुड़दंग को देखते हुए प्रशासनिक कानून व्यवस्था के तरीके से संभालते हुए पुलिस ने उपद्रवी के विरुद्ध प्रतिरोधक धाराओं पर प्रकरण पेश किया जिस पर कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी महासमुंद ने उसे जेल दाखिल करने का आदेश दिया। ज़िले में बेजा क़ब्ज़ाधारियों से सरकारी ज़मीन को मुक्त कराया जा रहा है । महासमुंद तहसील में पिछले एक माह में 6 गौठानो पर हुए अतिक्रमण की जमीनों को राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा मुक्त कराया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook