ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : श्रेष्ठ योजना में जिले के 11 विद्यार्थियों का चयन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की गई निःशुल्क आवासीय योजना श्रेष्ठ में महासमुन्द जिले के कक्षा 9वी के 05 एवं कक्षा 11वीं के 06 विद्यार्थियों कुल 11 मेधावी विद्यार्थियों का चयन राज्य के श्रेष्ठ विद्यालय युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं एलॉस पब्लिक स्कूल जिला बेमेतरा के आवासीय विद्यालय के लिए हुआ।

उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में चयनित विद्यार्थियों में कक्षा 9वीं के 5 विद्यार्थी का चयन किया गया है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम उलटपारा कोडार बांध निवासी पायल मन्नाडे, नया रावण भाठा महासमुंद निवासी भोयेश चतुर्वेदी, ग्राम जलकी निवासी डेविड मिर्धा और होली फेथ स्कूल के पीछे वार्ड नम्बर 12 निवासी निधि कुर्रे एवं बसना विकासखंड के ग्राम छोटे ढाबा निवासी समीर सागर शामिल है।

 इसी प्रकार कक्षा 11वीं मंे चयनित 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम सुवरमाल से अमन गायकवाड़, ग्राम बांसकाटा से कमलेश ढीढी, महासमुन्द मुख्यालय कुम्हार पारा वार्ड नम्बर 23 से अराधना तनवी, ग्राम जलकी से रूखमणी भतप्रहर और संगीता बारले तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम साल्हेझरिया से दिलसागर चौहान का चयन हुआ है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook