3 वर्षीय रिद्धि जैन ने कोरोना राहत कोष के लिए अपना गुल्लक सौंपा
जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को जशपुर के दरबारी निवासी 3 वर्षीय मैयहर उर्फ रिद्धि पिता श्री राजेश जैन ने कोरोना वायरस राहत कोष के लिए अपना गुल्लक सौंपा। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने नन्हीं बच्ची को आर्शीवाद देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन द्वारा जरूरत मंद लोंगों के लिए भोजन आवास, अन्य जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही कोरोना रिलिव फंड के लिए जिले के स्वंय सेवी, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी, स्वेच्छा से सहयोग राशि दे रहें है।
Leave A Comment