जेएस ग्रूप ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी पांच लाख इक्यावन हजार रूपए की सहयोग राशि
दुर्ग 09 अप्रैल 2020/ग्रूप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री वजीर सिंह एवं अनिल शर्मा ने कलेक्टर श्री अंकित आनंद को सौंपा सहयोग राशि का चेक दुर्ग। कोविड संक्रमण से आपदा के इस दौर में प्रदेशवासियों के मदद के लिए जेएस ग्रूप ने भी अपना हाथ बढ़ाया है। जेएस ग्रूप ने मुख्यमंत्री कोविड आपदा राहत कोष में पांच लाख इक्यावन हजार रुपए की सहयोग राशि दी है। इस बाबत चेक आज जेएस ग्रूप के श्री वजीर सिंह एवं श्री अनिल शर्मा ने कलेक्टर श्री अंकित आनंद को सौंपा। इस मौके पर कंपनी के संचालकों ने कहा कि जेएस ग्रूप हमेशा आम जनता के साथ उनकी मदद के लिए खड़ा रहेगा और कोरोना आपदा की इस घड़ी में लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी। इस मौके पर कंपनी के मैनेजर श्री राकेश धनगर भी उपस्थित थे।
क्रमांक 395
Leave A Comment