ब्रेकिंग न्यूज़

सूखा खाद्यान्न वितरण मे अनियमितता के चलते चार प्रधान पाठक निलबिंत
 बेमेतरा :- स्कूलों मे मध्यान भोजन के अंतर्गत सूखा खाद्यान्न वितरण मे अनियमितता के कारण नवागढ़ विकासखंड के चार प्रधान पाठकों को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के अनुमोदन के पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी ने पृथक-पृथक रूप से निलंबन आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया, जिनमे प्राथमिक शाला बाघुल के प्रधान पाठक श्री निरंजन राम साहू, पूर्व माध्यमिक शाला बाघुल के प्रभारी प्रधान पाठक श्री वरुण कुमार धनकर शिक्षक (एल.बी.) तथा प्राथमिक शाला नेवसा के प्रभारी प्रधान पाठक श्री प्रमोद कुमार साहू सहायक शिक्षक (एल.बी.), और पूर्व माध्यमिक शाला नेवसा के प्रधान पाठक रामअवतार साहू शामिल है।
 
ज्ञात हों की कल बुधवार को नवागढ़ विकासखंड के एस.डी.एम. श्री डी.आर.डाहिरे ने निरिक्षण के दौरान इन शिक्षकों के द्वारा घटिया क्वालिटी का दाल (खंडा) वितरण करते पाया गया, जो की शासन के  निर्देशानुसार सूखा खाद्यान वितरण मे अनियमितता तथा लापरवाही के कारण चारों शिक्षकों को निलंबित किया गया  निलंबित शिक्षकों को निलंबन की अवधि के नियमानुसार जीवन निर्वाह हेतु भत्ता देय प्रदाय,  विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
                  राज्य मे अभी नावेल  कोरोना वायरस के  संक्रमण की नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों मे मध्यान भोजन अंतर्गत बच्चों को खाद्यान की आपूर्ति हेतु स्कूलों मे सूखा राशन वितरण किया जा रहा है ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook