जनपद पंचायत बेमेतरा के अधिकारी/कर्मचारियों एवं सरपंच (सचिवों) ने किया कोरोना पीड़ितों के लिए आर्थिक सहयोग
बेमेतरा :- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति,आम जनता, प्रशासन और जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच (सचिवों) द्वारा भी कोरोना पीड़ितों के आगे आकर सहयोग के लिए आर्थिक सहायता राशि जमा की है। इसी क्रम मे सीपी मनहर मु.का.अधि. जप. बेमेतरा-25000, मनरेगा स्टाॅक -38500, हिरेश परगनिया उप-अभियंता-1111, नवनीत मिश्रा उप-अभियंता-2100, नूतन साहू-1001, विजय देवांगन-1001, प्रज्ञा सोनी तकनिकी सहायक-1000 रमेश सोनी सहा.ग्रेड-03-500, विजय शर्मा उप-अभियंता-1500, तथा ग्राम पंचायत कठौतिया, मजगांव, छिरहा, जंगलपुर, गांगपुर(छि), सोनपुरी, नगपुरा, नवागांवकला, चरगवां, बैहरसरी, मोढ़े, कोदवा, बहरबोड़, जांता, उमरिया, चिल्फी, धनगांव, मरका, झाल, बैहरा(कारे), सिरवाबांधा, गांगपुर(बहेरा), लोलेसरा, ढोलिया, बिलई, पेंडरीतराई, नरी, खम्हरिया, मऊ, भोथीडीह, भन्सुली, भोईनाभाठा, पिपरभटठा, बीजाभाठ, खिलोरा, फरी, हथमुडी, ओटेबंद, डुण्डा, बैजलपुर, रजकुड़ी, जेवरी, अमोरा, मटका, मुनरबोड़, राउरपुर, मोहरेंगा, पौंसरी, अर्जुनी ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत 1000-1000 रू, अधिकारियों द्वारा कुल 1207013 रूपये की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC CODE ) KKBK0006426 मे जमा करवाया गया ।
Leave A Comment