ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : गौठान ग्राम सिंघनपुर में किसानों तथा स्व-सहायता समूह को चारा एवं बाड़ी विकास के  अंतर्गत दिया गया प्रशिक्षण

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : बसना विकासखण्ड के गौठान ग्राम सिंघनपुर में किसानों को चारा एवं बाड़ी विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चारागाह विकास कार्यक्रम अंतर्गत फैब्रिक नेपियर रोपण ज्वार रोपण साइलेज, मेकिंग चारा बंडल, यूरिया उपचार आदि के संबंध में चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया गया।
No description available.

इसके अलावा बाड़ी विकास के तहत सब्जी बीज, फल-फूल, पौधंे के बारे में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
 
No description available.
 
इस अवसर पर सरपंच, पंचगण, कृषक सुनील सोनी, उत्तरा कुमार, मोहित लाल, प्रियंका सोनी, रुकमणी विशाल, मायाधर, रामदास, चंद्र कुमार, उत्तर कुमार, बसंती सहित किसान एवं महिला समूह उपस्थित थे।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook