निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ
जशपुर : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण अंचल की युवतियों का कौशल उन्नयन उन्हें स्वालंबन से जोड़ने के लिए बेसिक ओकेश्नल शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बगीचा ब्लाॅक के ग्राम कुरूम केला में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण 15 दिसम्बर से शुरू किया गया है।

नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक सुश्री सुमेधा पवार ने बताया कि बगीचा ब्लाॅक की 25 युवतियों को 3 माह का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण इसके तहत् दिया जाएगा ताकि वे इसे स्वावलंबन के रूप में अपना सके।
Leave A Comment