ब्रेकिंग न्यूज़

 दूसरा संक्रमित मिलने पर कटघोरा क्षेत्र में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे हुआ तेज़
खंगाली जा रही दोनो संक्रमितो की सम्पर्क हिस्ट्री
कोरबा : कटघोरा में दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को चार जोनो में बाँट कर अतिसंवेदनशील जोन घोषित कर दिया गया है। चार जोनो में चौदह सेक्टर बनाए गए है और कोरोना नियंत्रण के लिए निर्धारित प्रोटोकाल और दिशा निर्देशों के अनुसार इस क्षेत्र में संपूर्ण लॅाक डाउन लागू कर दिया गया है।  अतिरिक्त कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पहले से लगाए गए सर्वे दलों ने अपना काम तेज़ कर दिया है। दोनो संक्रमितो की सम्पर्क हिस्ट्री खंगाली जा रही है।इस काम में दस डाक्टरों के पर्यवेक्षण में चालीस दल लगाये गये हैं। दलों द्वारा घरों में जा-जा कर पारिवारिक सदस्यों की जानकारी और उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों के बारे में पूछा जा रहा है। जिन परिवारों के सदस्यों को इस तरह की तकलीफें होंगी उन्हें तत्काल ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा। घर-घर सर्वे के लिए मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के दल बनाये गये हैं।
 
दलों को जरूरी चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा संबंधी साधन उपलब्ध कराये गये हैं। संक्रमित नमाजी के सम्पर्क मंे आने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर उन्हें भी होम आईसोलेशन में रखा जायेगा। पूरे शहर में कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के संबंध में जरूरी जानकारी आमजनों को मुनादी कराकर उपलब्ध करायी जा रही है। संक्रमित क्षेत्र में लाॅकडाउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति के लिये भी जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है। लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook