ईट भट्टा ठेकेदार संघ ने दान किया एक लाख रूपये
बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण देश मे लोकडाउन है,कमजोर लोगो को आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखकर ऐसे समय मे लोगो के द्वारा भी उनकी सहायता के लिए दान किया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने और लड़ने के लिए जिले मे नागरिकों और अन्य राज्यों मे फसे लोगो का हौसला अफजाई किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे आज बुधवार को विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा के नेतृत्व मे आये ईट भट्टा ठेकेदार संघ बेमेतरा के एक प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से सौजन्य मुलाक़ात कर कोविड-19 सहायता कोष मे एक लाख रूपये की नगद राशी भेंट की | प्रतिनिधि मण्डल मे सर्व अवनीश राघव, अभिजीत उपाध्याय, शंकर सिंघानी, कैलाश भीमननी एवं सोनू उपस्थित थे | कलेक्टर ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए दान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया | कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है।
Leave A Comment