सुराजी गांव योजना के तहत जिले में 10 आदर्श गौठान पूरी तरह तैयार
छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी- ‘नरवा, गरूवा, घुरवा अउ बारी, गांव ल बचाना हे’ संगवारी के क्रियान्वयन हेतु संचालित सुराजी गांव योजना के तहत जिले में 10 आदर्श गौठान पूरी तरह तैयार कर लिये गये हैं। निर्मित आदर्श गौठान जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सोरगा में 400, ग्राम नरकेली में 620, विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम रोझी में 278, ग्राम ढुल्कु में 234, विकासखंड खडगवां के ग्राम चिरमी में 302, गिध्दमुडी में 293, विकासखंड सोनहत के ग्राम घुघरा में 324, ग्राम पुसला में 291 तथा विकासखंड भरतपुर के ग्राम बरौता में 389 एवं ग्राम देवगढ में 408 पशुओं की देखभाल में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। इनमें कार्य करने के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों को भी रखा गया है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में बारिश के पूर्व जिले में चयनित सभी 45 गौठानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। यह गौठान डे-केयर सेंटर के रूम में कार्य करेगा। जिसमें पशुओं के उपचार, पीने के पानी की व्यवस्था, चारा हेतु गोदाम एवं वर्मी कम्पोस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि पशुपालन, क्रेडा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा वन विभाग में संचालित योजनाओं का अभिसरण कर कार्ययोजना को सुनिष्चित किया जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा।





.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment