महासमुन्द : कलेक्टर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जवानों की शौर्यता को किया नमन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खरोरा के शहीद स्मारक परिसर के विकास के लिए कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिकों से की चर्चा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। देश के इन सपूतों के साहस ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय दिलाई। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं।
जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री डोमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर ने उनसे परिचय प्राप्त किया। उन्होंने जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत खरोरा में शहीदों के लिए बनाए गए शहीद स्मारक के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए चर्चा की गयी। कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे जिले के युवाओं एवं विद्यार्थियों को भारतीय सेना में भर्ती के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालय में जाकर मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने खरोरा के शहीद स्मारक परिसर पर पगौड़ा, तालाब सौंदर्यीकरण, शहीदों के जीवनी एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखानें के लिए म्यूजियम, शौंचालय, नलकूप खनन, बाउण्ड्री वॉल सहित अन्य विकास कार्य कराने के लिए चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, ग्राम पंचायत खरोरा की सरपंच श्रीमती सुनीता चन्द्राकर सहित जिले के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।
Leave A Comment