महासमुन्द : सरकारी वाहन निष्प्रायोजित विक्रय की दर आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कार्यालय कलेक्ट्रेट राजस्व महामसुन्द के अधीन विभिन्न शासकीय वाहन जहां जैसी है विक्रय हेतु भाव पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक व्यक्ति आगामी 06 अगस्त 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक अपने भाव पत्र कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
भाव पत्र उसी सायं 04ः00 बजे से खोले जायेंगे। विस्तृत जानकारी एवं शर्तें कार्यालयीन समय पर पता जिले के वेबसाईट mahasamund.gov.in पर भी देखी जा सकती है।
Leave A Comment