ब्रेकिंग न्यूज़

 लोधी समाज बेमेतरा की ओर से C M सहायता कोष में एक लाख 25 हजार रु का चेक भेंट

बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शनिवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से लोधी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर एक लाख पच्चीस हजार रुपए का चेक  मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जिला प्रशासन बेमेतरा के माध्यम से भेंट किया। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट  नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook