4 लाख की आर्थिक सहायता
जशपुर : कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत् श्री सिमोन हंसडा, ग्राम सरईटोली, तहसील फरसाबहार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री सिमोन हंसडा को उसकी पत्नी श्रीमती शांता हंसडा की सर्पदंश से हुई मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।
Leave A Comment