राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय आगामी 14 अप्रैल 2020 तक रहेंगे बंद
कोरिया : राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, के द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला पंजीयकों को नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम हेतु एहतियात के तौर पर राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रखने की तिथि 07 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल 2020 कर दी गयी है। वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग की सचिव संगीता पी. ने इस संबंध में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधितों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment