ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना महामारी से लड़ने लगातार किया जा रहा दान |

 बेमेतरा 7 अप्रेल 2020 :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज मंगलवार को अग्रवाल एग्रो राइस मिल ( राहुल अग्रवाल, रमन अग्रवाल ) बेमेतरा एवं सिन्हा राइस मिल (सनत कुमार सिन्हा) ग्राम सगोना, बेमेतरा द्वारा 11-11 हज़ार रुपए का चेक तथा छत्तीसगढ़ नंदवाना ब्राम्हण समाज के द्वारा 75001 हज़ार का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा तथा क्रेसर प्लांट (क्रेशर  यूनियन  कोदवा  बेमेतरा ) कोदवा की ओर से भी 25 हज़ार रु की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान एवं खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा उपस्थित थे |ज्ञात हो की कोरोना kovid-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है | कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook