ब्रेकिंग न्यूज़

राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल और सांसद निवास पर भी बुलाई गई हेल्प आन द व्हील्स

 

कोरोना प्रभावितों के मदद के लिए दिया राशन, सेवा का हुआ औपचारिक शुभारंभ

कोरबा 7 अपे्रल 2020/ कोरबा जिले में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए सहायता देने वाले लोगों के घर तक पहुंचकर सहायता सामाग्री लेने की योजना को पहले ही दिन अच्छा प्रतिसाद मिला है। कलेक्टर निवास के बाद राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के निवास से भी फोन कर कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिए राशन सामाग्री ले जाने हेल्प आन द व्हील्स वाहन को बुलाया गया। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज अपने निवास पर हेल्प आन द व्हील्स वाहन सेवा का औपचारिक शुभारंभ करते हुए कोरोना प्रभावित बेसहारा, गरीबों, प्रवासी मजदूरों के लिए राशन सामाग्री भी दी। श्री अग्रवाल ने पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के साथ हेल्प आन द व्हील्स वाहन के प्रभारी को एक बोरी चावल, दस किलो दाल, एक बोरी आलू, एक बोरी प्याज, बड़ी और मसालों के छोटे पैकेटों सहित आटा भी बेसहारा, गरीबों, प्रवासी मजदूरों को देने के लिए उपलब्ध कराया। इसके बाद सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की ओर से सांसद निवास कार्यालय प्रभारी द्वारा भी डेढ़ क्विंटल चांवल और 25 किलो दाल भी हेल्प आन द व्हील्स के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए दिए गये। 

    इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम और उसके नियंत्रण के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाना ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने सोशल डिस्टैनसिंग बनाये रखने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने के साथ-साथ जहां तक हो सके घर पर ही रहने की अपील लोगों से की। हेल्प आन द व्हील्स की सेवा की शुरूआत पर राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कारण लॅाक डाउन की स्थिति में कई गरीब बेसहारा और रोज कमाकर खाने वाले लोगों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे सभी लोगों को दो वक्त का भोजन कराना और इन परेशानियों में उनकी मदद करना देश के हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। राजस्व मंत्री ने लोगों से बढ़-चढ़कर हेल्प आन द व्हील्स के माध्यम से कोरोना प्रभावित सभी जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद करने की भी अपील इस दौरान की।

 

 

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook