ब्रेकिंग न्यूज़

 जनसहभागिता से हो रहा है जन जीवन खुशहाल, ग्रामीण स्वस्फूर्त होकर कर रहे पैरादान
सूरजपुर : जन सहभागिता का महत्व भारत देश की आजादी से बड़ा उदाहरण दूजा कोई नहीं हो सकता। इसी प्रेरणा के तर्ज पर आज विभिन्न कार्यों में जन सहभागिता को महत्व देकर कार्य कराने से जनजीवन खुशहाली की ओर अग्रसर हो रहा है। सूरजपुर जिले की बात करें तो यहां शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के सतत क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन के कुशल नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जन सहभागिता को भली-भांति समझा है जिससे योजना के कई कार्य संपन्न किए जा रहे हैं एक ओर जहां गोठानो में पशु के अपशिष्ट से गोबर खाद बनाकर स्थानीय लोगों को आजीविका कार्य से जोड़ा गया है, तो वही गोठानो में बाड़ी विकास का कार्य कर स्थानीय महिलाएं आमदनी प्राप्त कर रही हैं। 

जिला प्रशासन के सतत प्रयास और ग्रामीण जीवन को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करने के कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीण जनों ने जनसहभागीता का ऐसा उदाहरण पेश किया है जो शासन के कार्यों को सफल बनाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। गोठान प्रबंधन समिति के द्वारा गांव के लोगों को गोठान में पैरा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है और ग्रामीणों ने भी आमंत्रण को स्वीकार करते हुए स्वस्फूर्त होकर बड़ी मात्रा में पैरा दान करने गोठानो में पहुंच रहे हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook