महासमुन्द : संभागायुक्त ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर दिया जोर
समय-सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें: कमिश्नर श्री टोप्पो
महासमुन्द : रायपुर संभागायुक्त श्री कुलभूषण टोप्पो ने आज कार्यालय तहसील पिथौरा का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया, कर्मचारियों से भी बातचीत की।

उन्होंने आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण सुनिश्चित करने तथा कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन, साफ-सफाई का भी जायजा लिया।

उन्होंने तहसील कार्यालय के समस्त रिकाॅर्ड रूम का मूल्यांकन करने तथा राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि को तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौकें पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह उनके साथ थे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री बी.एस. मरकाम ने लम्बित प्रकरणों का निराकरण के साथ ही सीमांकन, भू-आबंटन, भू-अर्जन आदि के संबंध में संभागायुक्त को अवगत कराया।
आयुक्त श्री कुलभूषण टोप्पो ने न्यायालयीन कार्यों को समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने को कहा। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रिकाॅर्ड रूम देखा और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कानून भू-शाखा, वीसी कक्ष सहित अन्य शाखाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने कोटवारों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने को भी कहा। इसके साथ तहसील में बिना ड्रेसकोट के भृत्य दिखाई देने पर अधिकारियों को ड्रेसकोट का पालन कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्टाॅफ संबंधी जानकारी ली।
Leave A Comment