कोरिया अस्थायी राहत शिविरों के माध्यम से आश्रयविहीन व्यक्तियों को दी जा रही है सभी आवश्यक सुविधाएं
कोरिया गढ़ पहाड़ में फंसे लोगों को जिला प्रशासन की मदद से सकुशल पहुंचाया गया उनके घर

कोरिया 6 अप्रैल 2020/ जिले के तहसील खड़गवां के ग्राम दुग्गी स्थित कोरिया गढ़ पहाड़ में नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने के पूर्व पूजा-अर्चना करने हेतु पहुंचे तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम खैरबना तथा ग्राम पाराडोल के निवासियों को प्रशासन की मदद से सकुशल घर पहुंचाया गया। सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा चुका है जिसमें सभी स्वस्थ पाये गये हैं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न आपदा की स्थिति में भी जिला प्रशासन की मुस्तैदी के लिए सभी लोगों ने आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि ग्राम दुग्गी के जंगल के बीच स्थित कोरिया गढ़ पहाड़ के इमली गुफा में यह सभी लोग फंसे हुए थे। उक्त व्यक्तियों में तीन परिवार हैं जिसमें तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम खैरबना से राम सिंह, श्रीमती सुकवरिया, संजय, गुड्डा, श्रीमती बनेली, हरिश्चंद्र, सुश्री बबली, राजेंद्र और अजय एवं ग्राम पाराडोल से राजेश, श्रीमती कौशिल्या और सुश्री सावित्री पूजा-अर्चना को लिए यहां पहुंचे थे। ये परिवार मन्नत पूरी होने पर पूजा करने आये थे तथा पूरे नवरात्रि के दौरान बच्चों को छोड़कर सभी उपवास में थे। विगत 4 अप्रैल को उपवास एवं पूजा समाप्त हो जाने के बाद जब वे गढ़ पहाड़ की इमली गुफा से बाहर आये तब उनके बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
मामले के संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उक्त व्यक्तियों की मदद हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अनुसार सभी लोगों को कोरिया गढ़ पहाड़ से ग्राम दुग्गी लाया गया। प्रशासन के द्वारा सभी लोगों के सामुदायिक भवन में रूकने तथा उनके भोजन एवं विश्राम की भी व्यवस्था की गई। अगली सुबह 5 अप्रैल को उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए उनके घर ग्राम खैरबना तथा ग्राम पाराडोल पृथक वाहन के माध्यम से पहुंचा दिया गया। प्रत्येक परिवार को घर पंहुचाने के बाद तत्काल ग्राम पंचायत से प्रति परिवार 15 किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम दाल एवं दो किलोग्राम आलू प्रदान किया गया। साथ ही पी.डी.एस. योजना अंतर्गत उन्हें प्रति परिवार 70 किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम शक्कर तथा चार पैकेट नमक भी प्रदान किया गया। तीनों परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को साबुन, हैण्ड सेनेटाईजर, तथा मास्क प्रदान कर कोविड-19 से बचाव हेतु संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई।
समाचार क्रमांक 15/2020/कोसरिया/संगीता
Leave A Comment