जिले के 1079 संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर वितरण कर रही है सूखा राशन एवं पोषण आहार
बेमेतरा : - मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिले मे शिशुवती महिलाओं को घर मे ही पोषण आहार उपलब्ध कराये जा रहे है इस अभियान के तहत 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक सूखा राशन दिया जा रहा है ।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन पर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों के घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट पोषण आहार प्रदाय किया जा रहा है । इसके अलावा कोरोना वाइरस संक्रमण की रोकथाम व फैलाव से बचने हेतु घर पर ही रहने और भीड़ वाली जगहों पर न जावे, सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क का उपयोग करने हाथो को साबुन से धोने,स्वस्छ्ता का पालन करने कोरोना के लक्षण दिखने पर सीधे डॉक्टर की सहायता लेने आदि की जानकारी व समझाइस परिवार को दी जा रही है । विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के जाम्बुलकर ने बताया कि जिले में 1079 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है राज्य शासन के निर्देश पर रेडी टू इट और सूखा खाद्यान्य घर घर जाकर पहुचाने के निर्देश है।
Leave A Comment