ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरबा : कोरबा जिले में अब तक तीन लाख 77 हजार से अधिक लोगों को लगी कोविड वेक्सीन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 
 
45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 69 हजार से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के एक लाख से 

अधिक लोगों को कोविड वेक्सीन की पहली डोज, 65 हजार से अधिक लोगों ने दूसरा डोज भी लगवाया 

कोरबा : राज्य शासन से प्राप्त वैक्सीन के अनुसार जिले में लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 69 हजार 449 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख सात हजार 741 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल तीन लाख 77 हजार 190 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 45 वर्ष या अधिक उम्र के 14 हजार 945 लोगों का टीकाकरण बाकी है। विगत दिवस 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के छह हजार 453 लोगों को कोविड का पहला टीका और 291 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। इसी प्रकार 45 वर्ष और अधिक उम्र के दो हजार 411 लोगों को दूसरा डोज और 301 लोगों को पहला डोज दिया गया। अभी तक 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में अंत्योदय श्रेणी के सात हजार 190, बीपीएल के 55 हजार 213, एपीएल श्रेणी के 39 हजार 452 एवं फ्रंटलाइन वर्करों के अंतर्गत पांच हजार 886 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीेनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 72 हजार 241 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पाली विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 43 हजार 854 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड है जहां 43 हजार 737 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 40 हजार 322 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 34 हजार 769 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 34 हजार 526 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। 

18-44 आयु वर्ग के एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण- कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख सात हजार 741 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में 44 हजार 717 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर कटघोरा ग्रामीण है जहां पर 16 हजार 344 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार करतला के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार 547 लोगों का, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 हजार 449 लोगों का, पाली में 13 हजार 783 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 10 हजार 901 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।

दूसरी डोज 45+ वर्ग के 61 हजार 164 लोगों को एवं 18+ वर्ग के चार हजार 170 लोगो को लगी - जिले में कुल 65 हजार 334 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 61 हजार 16़4 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इसी प्रकार 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के चार हजार 170 लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 21 हजार 948, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 11 हजार 609, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में आठ हजार 629, करतला विकासखंड में आठ हजार 698 और पाली विकासखंड में चार हजार 938 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार 342 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में एक हजार 551 लोगों को, विकासखण्ड करतला में 453, कटघोरा ग्रामीण में 902, कोरबा ग्रामीण में 337, पाली में 450 एवं पोड़ी उपरोड़ा में 477 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। 
156 जगहों पर लग रही कोविड वैक्सीन - जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन 156 स्थानों पर किया जा रहा है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड का टीका सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लग रहा है। पाली विकासखण्ड में 23, करतला विकासखण्ड में 29, कटघोरा विकासखण्ड में 16, कोरबा विकासखण्ड में 30, पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में 20 तथा कोरबा शहरी क्षेत्रों में संचालित 38 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन लग रही है। नगर निगम क्षेत्र में संचालित आठ मोबाइल मेडिकल यूनिटों को भी कोविड वैक्सीनेशन के काम में लगाया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook