ब्रेकिंग न्यूज़

(कोविड-19) कोरिया लॉकडाउन के दौरान भी कुपोषण के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई

 कोरिया लॉकडाउन के दौरान भी कुपोषण के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई

चिन्हांकित कुपोषित बच्चों के परिवारों को दिया जा रहा है सूखा राशन
कोरिया 5 अप्रैल 2020/ राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी कुपोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से 6 माह से 3 वर्ष तक के चिन्हांकित कुपोषित बच्चों के परिवारों को घर घर जाकर सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत परिवारों को रसेदार सब्जी, सोयाबीन बड़ी, आलू, फोर्टिफाइट तेल एवं मसाला, चावल और मूंगदाल का वितरण शामिल है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा लोगों से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील भी की जा रही है। उल्लेखनीय कि कोरिया जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों की कुल संख्या 4982 है।
समाचार क्रमांक 12/2020/कोसरिया/संगीता
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook