ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : मोहल्ला साक्षरता केन्द्र लगाकर जिले के दस हजार असाक्षरों को बनाया जाएगा साक्षर

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : जिले में पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् जिले के दस हजार असाक्षरों को साक्षर करने के लिए 998 अनुदेशकों को आन लाइन व आफ लाइन प्रशिक्षण  दिया गया है। बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के आगमन पर अनुदेशक रोशनी चन्द्राकर वार्ड न.07 को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छ.ग. से प्रदत्त अनुदेशक मार्गदर्शिका पुस्तक को प्रदान किया गया तथा  असाक्षर श्रीमती डेरहीन बाई एवं श्रीमती हीरा बाई वार्ड नम्बर 04 को  आखर झांपी प्रवेशिका पुस्तक प्रदान किया गया।
No description available.

जिले में अब मोहल्ला साक्षरता केन्द्र का संचालन किया जाएगा तथा असाक्षर शिक्षार्थियों को पढ़ना-लिखना सिखाया जाएगा। मालूम हो कि पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् वितरित पुस्तक आखरझांपी प्रवेशिका का असाक्षर शिक्षार्थी के साथ तथा अनुदेशक मार्गदर्शिकाका अनुदेशक के फोटो को पढ़ना-लिखना अभियान एप में अपलोड किया जा रहा है। इसके लिए जिले के कुल 129 ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के 83वार्ड का चिन्हाकंन किया गया है तथा 998 अनुदेशक स्वयं सेवी शिक्षक के द्वारा उक्त साक्षरता केन्द्र संचालन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विकासखण्ड साक्षरता  मिशन समिति का गठन प्रत्येक विकास खण्ड में जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी की अध्यक्ष तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है।

पुस्तक वितरण समारोह में जिले के चारां विधायकगण सर्वश्री विनोद चन्द्राकर, श्री द्वारिकाधीश यादव, श्री  देवेन्द्र बहादुर सिंह, श्री किस्मत नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर परिषद् महासमुन्द के उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार चन्द्राकर, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, वनमण्डालाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.मिन्ज,सहायक संचालक श्री हिमांशु भारतीय, श्री एम.जे.सतीश नायर, जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, बी.आर.सी.सी. श्री जागेश्वर सिन्हा, श्रीमती भारती सोनी, श्री मंयक दुबे, धनेश यादव, वेदप्रकाश साहू  सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook