ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिले की पांच ग्राम पंचायतों और 54 गाँवों में  सौ फीसदी टीकाकरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : महासमुंद जिले में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है। नगरीय क्षेत्र की तरह अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग वेक्सिनेशन को ले कर जागरुक और गम्भीर होने लगे है ।इसके अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है ।ज़िले के सभी पाँचो विकासखंड से एक-एक ग्राम पंचायतो और 54 गाँवों में शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है । महासमुंद की जोगीडीपा, सहित 6 गाँव बागबाहरा की खुसरुपाली, सहित 12 गाँव पिथौरा की सितापुर,बासना की धनापाली  समेत 5-5 गाँवों में सौ फीसदी  टीकाकरण हुआ ।इसी प्रकार सरायपाली की अर्जुण्डा ग्राम पंचायत सहित सबसे अधिक 26 गाँवों में शत प्रतिशत पात्र लोगों को पहली और दूसरी डोज़ लगी है। इस शतप्रतिशत टीकाकरण में अधिकारी -कर्मचारी के साथ स्थानीय ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियो, समाज प्रमुखों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इन सभी की सराहना और प्रशंसा की है । 

 प्रशासन द्वारा महासमुंद ज़िले में कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर  काम किया जा रहा है। अभी 18 से साल से ऊपर के सभी पात्र लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र को लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी आदि करवाने कहा गया। मालूम हो कि जिले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य से अधिक का पहली डोज लगायी जा चुकी है। वही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है। जिले में 18-44 साल वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान जोरो से चल रहा है। जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन के डोज टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध है।

  प्राप्त जानकारी अनुसार महासमुंद की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जोगीडीपा है जिसमें सौ फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। ग्राम पंचायत जोगीडीपा सहित ग्राम जोगीडीपा, मुंगईमाता, पतईमाता, मधुबन, मोरधा एवं परसवानी  में शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ। 

इसी प्रकार बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत खुसरुपाली एवं ग्राम पटपरपाली खुर्द, टोंगोपानी खुर्द, खुसपाली, डोकरपाली, पनिकाडीह, खुसरूपाली, कस्तूरबोड, धामनतोरी, बैगा खम्हरिया, चिंगरिया, बागबाहरा खुर्द एवं अमुरदा है। वही पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सीतापुर सहित ग्राम जगदीशपुर, हरदी, सीतापुर एवं जगदीशपुर टुकडा इस में शामिल है। सरायपाली के ग्राम पंचायत अर्जुण्डा सहित गांव करलूढुड़ा, तिलाईमाल, सोनपुरी, कटंगपाली, बनहरडीह, गम्हारडीह, गौरबहारली, जोबा, मौलीखार, खैरमाल, दीवानगुड़ी, अर्तुण्डा, दीवानपाली, अमलीपदर, डोंगरीपाली, साल्हेभाठा, डेब्रीगढ़, छिर्राखार, कनपला, बम्हनीद्वार, बांझापाली, केन्दुमुड़ी, माकरमुता, सागरपाली, बान्दुपाली एवं कन्हारडीह में पात्र शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगायी गई है। इसी तरह बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनापाली तथा गांव धानापाली, समनलोर, पिपालीपाली, नानकसागर एवं परसकोल शामिल है। इनमें वे लोग जो रोजी-रोटी कमाने या अन्य काम से बाहर गए है या गर्भवती महिलाएं या गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति आदि भी शामिल नही है ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook