महासमुंद : 10 हजार वर्गफीट अतिक्रमण हटाया गया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला मुख्यालय महासमुन्द सटे ग्राम खैरा में बड़े झाड़ के जंगल में लगभग 10 हजार वर्गफीट तक किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह क्षरा सराकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।

इसी सिलसिले में आज तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं पंचायत विभाग के मैदानी अमलों द्वारा ग्राम खैरा के बड़े झाड़ के जंगल में दो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ हटाने की कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेन रोड खैरा में दो लोगों द्वारा बड़े झाड़ के जंगल में 10 हजार वर्गफीट अतिक्रमण किया गया था। जिसे मौके स्थल पर जाकर जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रेमुलाल साहू, नायब तहसीलदार श्री सुरज बंछोर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Comment