ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : पूर्ण अच्छादित गांव के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड का प्रथम डोज लगाया जाएगा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार कम जनसंख्या वाले गांवों में कोविड-19 के २ात-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए पूर्ण ग्राम अच्छादित के रूप में पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम हरदी एवं सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम डेब्रीगड़, साल्हेभाठा तथा डोंगरीपाली को चिन्हांकित किया गया है। 

इन गांवों में २ात-प्रतिशत टीकाकरण के लिए पिथौरा विकासखड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र धनोरा एवं सरायपाली विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र पुटका, रेहटीखोल एवं सिंघोड़ा में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड का प्रथम डोज लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 23 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook