महासमुंद : जिले में कोरोना कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर टीकाकरण प्रगति की हर घंटे ले रहे रिपोर्ट
अब तक जिले के 33 गाँवों एवं तीन ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण
महासमुंद : महासमुंद जिले में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है। महासमुंद कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 से साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र को लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी आदि करवाने कहा गया। मालूम हो कि जिले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य से अधिक का पहली डोज लगायी जा चुकी है। वही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है। जिले में 18-44 साल वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान तय समय पर शुरू हुआ। अभी हाल जिले में पर्याप्त मात्रा में डोज सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए ही उपलब्ध है। जिले 33 गाँवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है ।
जानकारी अनुसार महासमुंद की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जोगीडीपा है जिसमें सौ फीसदी लोगों का वेक्सिनेशन हुआ है। अब तक महासमुंद जिले के 33 गाँवों में शत प्रतिशत कोविड की पहली डोज पात्र लोगों को लगायी जा चुकी है । महासमुंद ब्लॉक के गाँवों पतईमाता, मधुबन, मोरधा, मुंगईमाता, धनगांव एवं ग्राम पंचायत जोगीडीपा में भी शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ। इसी प्रकार बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पटपरपाली खुर्द, टोंगोपानी, डोकरपाली, पनिकाडीह, कस्तूरबोड, धामनतोरी, खुसरूडीह, बागबाहरा खुर्द एवं ग्राम पंचायत खुसरुपाली है। वही पिथौरा ब्लॉक के ग्राम जगदीशपुर, हरदी, बड़े टेमरी, भैंसानाला एवं जगदीशपुर टुकडा इस में शामिल है। सरायपाली के गांव करलूढुड़ा, तिलाईमाल, सोनपुरी, कटंगपाली, बनहरडीह, गम्हारडीह, गौरबहारली, जोबा, मौलाखार, खैरमाल, दीवानगुड़ी एवं ग्राम पंचायत अर्जुण्डा में पात्र शत प्रतिशत लोगों को वेक्सिन की पहली डोज लगायी गई है। इसी तरह बसना विकासखण्ड के गांव समनलोर, पिपलापाली, नानकसागर एवं परसकोल शामिल है। इनमें वे लोग जो रोजी-रोटी कमाने या अन्य काम से बाहर गए है या गर्भवती महिलायें या गम्भीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति आदि भी शामिल नही है ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कल सोमवार 22 जून से आयोजित टीकाकरण केंद्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए एसडीएम, विकासखंड स्तर के एक-एक अधिकारी की ड्यूटी एक-एक केंद्र में लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पटवारी कोटवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक रोजगार सहायक पंचायत सचिव मोबिलाइजेशन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा ।
कलेक्टर श्री सिंह सोशल मीडिया, व्हाट्सअप के जरिए इस पर पूरी नजर बनाए हुए है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारो को टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने और फोटो शेयर करने के निर्देश दिए है। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर टीकाकरण की प्रगति एवं फोटो भी भेज रहे है। आज के टीकाकरण की प्रगति जहाँ अत्यंत ही कम है। वहाँ के मैदानी अधिकारी कर्मचारी को मोबिलाइजेशन हेतु निर्देशित भी कर रहे है। ब्लॉक स्तर के अधिकारियो को भ्रमण के कहा गया। श्री सिंह ने एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, बीपीएम से प्रभावी कार्य करने कहा।
Leave A Comment