ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : वर्ष 2021-22 के लिए 85977 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक
No description available.

बेमेतरा : कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता में बीते दिनों कलेक्टोरेट मे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यपालन अभियंता यांत्रिकी विभाग एवं सदस्य सचिव ने समिति को अवगत कराया है कि जिले को वर्ष 2021-22 के लिए 85977 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे 280 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 180 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है। अभी तक 284 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 50106 एफएचटीसी एवं 35 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 4236 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 199 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 35 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई है तथा अभी तक 59 निविदाओं के ग्राम 46 के 76 रेट्रोफिटिंग योजना, 31 ग्राम के 32 योजना में कुल 16214 एफएचटीसी हेतु राशि 29.62 करोड़ के कार्यादेश जारी किये गये है। शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। जारी किये गये कार्यादेश में से 14 ग्राम में कार्य प्रगतिरत है। उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत हुई एवं उपरोक्त सभी कार्यों का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।

सिंगल विलेज/रेट्रोफिटिंग एवं मल्टी विलेज के सर्वे एवं डी.पी.आर. कार्य हेतु पूर्व में आमंत्रित निविदा में अधिक दर प्राप्त होने के कारण निरस्त कर पुनः द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई है जिसका वर्तमान में पात्रता निर्धारण की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में समिति को अवगत कराया गया। थर्ड पार्टी इंसपेक्शन हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसका न्यूनतम दर 0.70 प्रतिशत प्राप्त हुआ है। आईएसए हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। जिसका वर्तमान में पात्रता निर्धारण की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में समिति अवगत हुई। इस संबंध में समिति को अवगत कराया गया। उपरोक्त निर्णय से समिति अवगत हुई एवं थर्ड पार्टी इंसपेक्शन हेतु प्राप्त दर के संबंध में समिति द्वारा अन्य जिलों के प्राप्त दर से तुलना करने के पश्चात् पुनः प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।

सदस्य सचिव जी.एन. रामटेके द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में कुल 1221 शालाओं में से 146, 988 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 632, 21 आश्रमों में से 9 तथा 151 स्वास्थ्य केन्द्रों में से 78 में रनिंग वाटर की व्यवस्था है। शेष केन्द्रों में 15वें वित्त आयोग की राशि से रिनंग वाटर की व्यवस्था की जानी है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को 15वें वित्त आयोग की राशि से कार्य पूर्ण करने हेतु आग्रह किया गया तथा यदि 15वें वित्त आयोग की राशि कम पड़ती है, तो समिति की अनुशंसा पर जल जीवन मिशन की राशि से पूर्ण करने हेतु समिति को अवगत कराया गया। उपरोक्त जानकारियों से समिति अवगत हुई तथा उक्त कार्यों को ग्राम पंचायतों के द्वारा शीघ्र पूर्ण कराने हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया गया।

सदस्य सचिव ने अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बेमेतरा जिले में 03 समूह जलप्रदाय योजना प्रस्तावित है (1) कुम्हीगुड़ा समूह जलप्रदाय योजना विकासखण्ड साजा के 85 ग्राम (2) खम्हरिया समूह जलप्रदाय योजना विकासखण्ड साजा के 62 ग्राम (3) अमलडीहा समूह जलप्रदाय योजना विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम 72 ग्राम इस प्रकार कुल 219 ग्राम (ग्राम के बाहर के कार्यों) क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यों-सर्वे, डी.पी.आर. प्रशासकीय, निविदा आमंत्रण, निविदा प्रकरण से संबंधित समस्त कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खण्ड बेमेतरा से संबंध करते हुए पीएफएमएस प्रणाली में जोड़ने हेतु अनुमोदन पर चर्चा हुई। विस्तृत चर्चा उपरांत समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रशासकीय एवं तकनीकी दृष्टिकोण से जल जीवन मिशन के कार्यों का विभाजन करना उचित प्रतीत नहीं होता है। अतः समूह नलजल योजना में सम्मिलित 219 ग्राम के बाहर के कार्यों का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खण्ड बेमेतरा से कराये जाने बाबत् समिति द्वारा असहमति व्यक्त की गई तथा जल जीवन मिशन के सम्पूर्ण कार्य (ग्राम के अंदर एवं बाहर के) को सदस्य सचिव/कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा द्वारा कराये जाने की सहमति प्रदान करते हुए अनुमोदन किया गया। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग कुलदीप नारंग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिद्याधर पटेल सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook