ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की चयन प्रक्रिया शा. कन्या उ.मा. वि. में हुई सम्पन्न
सुभाष गुप्ता- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 
 
लाॅटरी माध्यम से की गई चयन प्रक्रिया 
No description available.

सूरजपुर : शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर में सत्र 2021-22 में कक्षा पहली से नवमी तथा ग्यारहवी विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु चयन की प्रकिया आज 19 जून को प्रवेश समिती के सदस्यों की उपस्थिती में शा. कन्या उ. मा. विद्यालय सूरजपुर में की गयी। प्रवेश समिती में सदस्य श्री धनसाय अध्यक्ष, श्री सुनील पोर्ते सहा.वि.ख.शिक्षा अधिकारी, नरोज मण्डल बीआरसी, शांति मिंज सहा. शिक्षक, कुमारी प्रीति पटेल सहा. शिक्षक, एसपी निषाद प्राचार्य, संगीता तिवारी व्याख्याता, निर्मला तिर्की व्याख्याता, एम अंसारी प्रवेश प्रभारी एवं पालक वर्ग की उपस्थिती में आवश्यकतानुसार प्रवेश नियमों के मापदण्ड अनुसार पालक वर्ग से लाटरी निकालकर चयन किया गया। प्रतीक्षा सूची में वरियता क्रम का निर्धारण भी लाटरी निकालकर किया गया। सर्वप्रथम लाटरी की प्रकिया कक्षा पहली के प्रवेश हेतु चयन के लिए किया गया । कक्षा पहली में प्राप्त आवेदन 143 में 49 ही पात्र थे, जबकि उपलब्धता शीट 40 है।
No description available.

चयन लाटरी के माध्यम से संपन्न हुआ। चयन प्रकिया शासन के प्रवेश नियम के मापदण्ड अनुसार 25 प्रतिशत सीट बीपीएल वर्ग में 50 प्रतिशत सीट बालिका वर्ग में जिसमें आरक्षित वर्ग के बालिका को प्राथमिकता देते हुए इसी क्रम में लाटरी सम्पन्न कराई गई। कक्षा पहली से नवमी तथा ग्यारहवी विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में अंग्रेजी माध्यम से पढ़कर आनेवाले आवेदको का प्राथमिकता देते हुए उपलब्ध सीट से अधिक आवेदन की स्थिति में लाटरी से सम्पन्न कराई गई। 
   
अंग्रेजी माध्यम के छात्र, छात्रा प्राप्त न होने पर शेष सीट हिन्दी माध्यम के छात्रो द्वारा भरी गई। प्रत्येक कक्षा के लिए प्रतिक्षा सूची भी लाटरी से निकालकर ही वरीयता क्रम निर्धारित किया गया। लाटरी प्रक्रिया पालक वर्ग से प्रणव निगम, आस्था पाण्डेय, स्नेहा पाण्डेय, आशुतोष दूबे एवं काजल गुप्ता से संपन्न हुई। 

  पालको को निर्देशित किया गया कि चयनित छात्र, छात्राओ को 23 जून 2021 अपरान्ह 04.00 बजे तक समस्त दस्तावेजो की मूल प्रति तथा छायाप्रति के साथ वेरीफिकेशन पश्चात ही प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। 23 जून 2021 तक सीट रिक्त रह जाती है तो 24 जून को प्रतिक्षा सूची भर दी जायेगी तथा प्रत्येक कक्षा में 2 सीटे महतारी दुलार योजना के सदन प्राप्त होने वाले आवेदनो के लिए आरक्षित रखी गई है। समय सीमा में आवेदन प्राप्त नहीं होने पर चयनित आवेदक क्रमांक 39, 40 से सीटे भर दी जायेंगी। प्रवेश की समस्त प्रक्रिया शा. कन्या हाई स्कूल में 11.00 बजे से 04.00 के मध्य संपन्न  होगी, चयन सूची अवलोकन हेतु शा. कन्या हाई स्कूल नवापारा में उपलब्ध रहेगी। चयन प्रक्रिया में विद्यालय के समस्त स्टाफ प्रवीण कच्छप, अनिल टोप्पो, रश्मि टोप्पो, सविता  का सक्रिय सहयोग रहा। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook