ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर श्री सिंह ने गोठानों का किया अवलोकन, वर्मी कम्पोस्ट खाद तत्काल सहकारी समितियों में भेजने के दिए निर्देश

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सुराजी योजना नरवा, गुरूवा, गरवा और बाड़ी के अंतर्गत कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज ग्राम गोपालपुर एवं बासकुड़ा गोठान का अवलोकन किया। वहां उन्होंने समूह की महिलाओं से बात की एवं बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने क्रय किए हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद को तुरंत सहकारी समिति को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद को सुरक्षित रखें। उन्होंने गोबर खरीदी की भी जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा मौजुद थे।
 No description available.
कलेक्टर श्री सिंह ने समूह की महिलाओं से बात-चीत करतें हुए कहा कि यह योजना ग्रामीणों के आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लाभकारी है। राज्य शासन द्वारा सभी गोठानों को शीघ्रता से स्वावलंबी बनाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोठानों के स्वावलंबी होने पर उन्हें राज्य शासन से राशि की आवश्यकता नहीं होगी और वे अपने गतिविधियों का समयबद्ध ढंग से संचालन कर अधिक-से-अधिक आय अर्जित कर पाएंगे। उन्होंने गोबर के आवक के हिसाब-किताब सही रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गोठानों में जरूरत के मुताबिक मवेशियों के लिए छायादार पौधा रोपण किया जाए। अपनी जरूरत के मुताबिक पौधों के लिए वन विभाग से मांग की जा सकती है। वन विभाग निःशुल्क पौधा प्रदाय कर रहा है।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook