ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : अर्जुण्डा गांव के बाद सात और गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण मे शामिल

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों को दी बधाई
No description available.

महासमुंद : जिले में चल रहे टीकाकरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लक्ष्य से ज्यादा पहली डोज का टीकाकरण हो चुका है। वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी युद्ध स्तर पर जारी है। पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुन्द जिला टीकाकरण में अच्छा काम कर रहा है। शासन स्तर पर इसकी सराहना और प्रशंसा हुई है। जिले का अर्जुण्डा गांव 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत पहली डोज लगाकर पहला गांव बना। वहीं आज जिले के 07 गांव ने भी 18 आयु वर्ग के पात्र लोगों का पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर अपना नाम किया। इस प्रकार जिले में कुल 08 गांव शत-प्रतिशत पहली डोज की टीकाकरण की श्रेणी में आ गए है।

 कलेक्टर द्वारा आज ली गई बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विकासखण्ड सरायपाली के 03 गांव करलूढुड़ा, तिलाईमाल और दीवानगुड़ी है। इसी प्रकार बागबाहरा विकासखण्ड के 04 गांव पटपरपाली खुर्द, टोंगोपानी, कुशपाली और डोकरपाली शामिल है। इन 07 गांवों में पात्र 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड की पहली डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है। इनमें वे लोग शामिल नही है, जो गांव से रोजी-रोटी कमाने के लिए देश और प्रदेश के अन्य शहरों में गए है। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति भी शामिल है। जिला प्रशासन ने इन सभी गांव पात्र लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर वहां के स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों, जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों एवं स्थानीय ग्रामीणों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के अन्य गांव के स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहे टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करने कहा।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook