महासमुंद : प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के मूल निवासी एवं इच्छुक पात्र उद्यमी से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। ग्रामोद्योग के प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि योजना की निर्धारित आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जनसंख्या, अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रतिवेदन, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का आवेदन ूूूणअपबण्पदध्चउमहचवदसपदमंचचसपबंजपवद वेबसाईट पर आॅनलाईन तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्र 02 प्रतियों में कार्यालय सहायक संचालक ग्रामोद्योग जिला पंचायत महासमुन्द में जमा कर सकतें है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के ‘‘आत्मनिर्भरभारत‘‘ अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत् महासमुंद जिले के लिए वन डिस्ट्रीक, वन प्रोडक्ट के रूप में दुग्ध आधारित उत्पाद का चयन किया गया है जिसमें दुग्ध आधारित उत्पाद प्रसंस्करण के निजी क्षेत्र में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्ािापना पर पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट-लिंक्ड पूॅंजी सब्सिडी परंतु अधिकतम 10 लाख रूपए दिए जाएंगे। ओडीओपी दृष्टिकोण के तहत उत्पादन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। हालाॅकि अन्य उत्पादों का उत्पादन करने वाले उद्यमों का भी समर्थन दिया जाएगा। पीएमएफएमई योजनांतर्गत आवेदन के लिए भी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महासमुंद़ में संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment