ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर ने कोविड-19 के टीकाकरण कार्यों की समीक्षा की

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
मुख्य सचिव श्री जैन ने जिले में टीकाकरण में अच्छा काम होने पर तारीफ की, प्रशासन की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं भी दी

45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण कर महासमुंद जिला प्रदेश में अव्वल

2 लाख 4 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख 34 हजार से ज्यादा पात्र लोगों को लगा कोविड टीका
No description available.

महासमुंद : पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिला टीकाकरण में अच्छा काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को पीछे छोड़ लक्ष्य से अधिक लोगों का टीकाकरण कर अव्वल आने और जिले के ग्राम अर्जुण्डा में पात्र लोगों को पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर खुशी जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ स्वास्थ्य अमले सहित जनता को भी बधाई और शुभकामना दी। उक्त जानकारी आज कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दी। कलेक्टर ने कहा हमें और काम करने की जरूरत है। जिले में हर पात्र लोगों को कोविड की दोनांे डोज लगे यह हम सब की जिम्मेदारी है।
 
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियों कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को प्रथम चरण का टीकाकरण एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों को द्वितीय चरण का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराएं। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ और अधिक मुस्तैदी से काम करना होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों को प्रथम चरण के टीकाकरण कराने तथा महासमुन्द जिले के सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम अर्जुण्डा के 18 से 44 वर्ष पात्र हितग्राहियों का पहली डोज शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर जिला प्रशासन की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए आगामी समय में भी और अच्छे कार्य करने की सलाह दी है।

   कलेक्टर श्री सिंह ने 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों के टीकाकरण की उपलब्धि के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में पात्र 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 02 लाख 04 हजार 282 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य हैं। जिनमें से लक्ष्य से अधिक 02 लाख 34 हजार 070 लोगों का प्रथम चरण का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी तरह द्वितीय चरण के टीकाकरण कार्य जारी है। जिसमें निर्धारित दिवस पूर्ण होने पर 53 हजार 494 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह जिले में पात्र 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 04 लाख 49 हजार 420 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य हैं। जिनमें से पात्र 47 हजार 553 लोगों ने प्रथम चरण का टीकाकरण कराया हैं। वहीं  द्वितीय चरण के टीकाकरण 849 लोगों ने कराया है।
 
कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज की निर्धारित अवधि पूरी हो गयी है, ऐसे हितग्राही लोगों को कंट्रोल रूम से टेलीफोन के माध्यम से सूचना, मुनादी अनिवार्य रूप से कराएं। टीकाकरण केन्द्र में निर्धारित हितग्राही पहुंचने पर वैक्सीनेशन कराएं ताकि वैक्सीन का वेस्टेज कम हो। टीकाकरण केन्द्र स्थलों से प्रति घण्टे गुगल सीट में रिपोर्ट आनॅलाईन एन्ट्री कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में प्रतिदिन कम-से-कम एक हजार लोगों का वैक्सीनेशन कराएं। जिन गांवों में टीकाकरण के लिए छुटे हुएं है ऐसे लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराएं। टीकाकरण के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी नगरीय निकाय के सीएमओ के साथ जिले के सभी अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, बीपीएम उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook