नोवेल कोरोना वायरस कलेक्टर श्री सिंह ने किया ग्राम कंचनपुर पहुंचकर बच्चों के अभिभावकों को सूखा राषन का वितरण

कोरिया 03 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 68350 बच्चों के पालकों को मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत 40 दिनों का सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज स्वयं जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर पहुंचकर बच्चों के अभिभावकों को सूखा राषन प्रदान किया। जिसमें कक्षा 8वीं की कुमारी कौषिल्या के लिए उनके पिता संतोश, कक्षा 5वीं की कुमारी संतोशी के लिए उनके पिता सोहन सिंह, कक्षा दूसरी के राजेष के लिए उनके पिता सोहन एवं कक्षा 4थी के करण के लिए उनकी माता दषमतिया षामिल हैं।
कलेक्टर ने राषन वितरण करते समय सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने, बार बार साबून से हाथ धोने, बाहर न निकलने, भीड भाड वाली जगहों पर न जाने, मुंह को रूमाल, मास्क या कपड़े से ढकने, अगर खांसी, जुखाम, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हैं तो डाक्टर से तुरंत संपर्क करने, कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुनः उपयोग करने सहित एहतियात बरतते हुए अन्य सभी सावधानियों का पूर्ण गंभीरता से पालन करने की समझाईष दी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरिया जिले के 1386 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 68350 बच्चों के पालकों को मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत 40 दिनों का सूखा राशन किया जा रहा है। इसमें प्राथमिक शाला के 42131 और माध्यमिक शाला के 26219 बच्चों के अभिभावकों को दिया जायेगा। सूखा राशन में प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए 4 किलो चावल, 800 ग्राम दाल, माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए 6 किलो चावल और एक किलो दाल दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 और 4 तारीख (दो दिवस) को वितरण हेतु बच्चों की दर्ज संख्या अनुसार खाद्य सामग्री के पैकेट सी.ए.सी, प्रधानपाठकों, शिक्षकों, एवं समूहों के सदस्यों के द्वारा तैयार कर लिए गए हैं। स्कूल शिक्षकों एवं रसोइया द्वारा सभी बच्चों के घर-घर जाकर अभिभावकों को सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। निर्धारित दिवसों में वितरण नहीं होने पर आवश्यकता अनुसार तिथि में वृद्धि करते हुए वितरण पूरा किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 07/फोटो 01/2020/कोसरिया/संगीता






.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment