महासमुंद : मुख्यमंत्री बघेल कल विश्व पर्यावरण दिवस पर करेंगे ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना‘ का औपचारिक शुभारंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यक्रम में महासमुंद के जनप्रतिनिधियों, वन प्रबंधन समिति के सदस्यों और कृषकों वर्चुअल शामिल होकर करेंगे संवाद
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल शनिवार 5 जून को दोपहर 12 बजे राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम मेें ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना‘ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान दुर्ग वनमंडल के अंतर्गत फुंडा (पाटन) में जैव विविधता पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे। साथ ही वे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न वनमंडलों के वन प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा किसानों से वर्चुअल संवाद करेंगे। वर्चुअल संवाद में बस्तर, बिलासपुर, बलरामपुर, कांकेर, महासमुंद तथा कवर्धा वनमंडल के अंतर्गत जनप्रतिनिधि तथा वन प्रबंधन समिति के सदस्य और कृषक शामिल होंगे।
Leave A Comment