ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बसना विकासखण्ड के अधिकारियों की ली बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
फ्लैगशिप योजना के कार्यो को गंभीरता के साथ पूरा करें - कलेक्टर श्री सिंह

लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें
No description available.
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जनपद पंचायत बसना के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय योजना, लोक सेवा गारंटी, वन अधिकार पत्र, मनरेगा कार्यो की गहन समीक्षा की। उन्होंने फ्लैगशिप योजना के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने लोगों को टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण सचिवालय का नियमित बैठक आयोजित करने एवं जिले में नामांतरण, बंटवारा पर विशेष ध्यान देते हुए प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण करने की हिदायत दी। उन्होनें महिला समूह को गौठान के माध्यम से विभिन्न आजीविका से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाकर गौठान को आत्मनिर्भर बनाने के कहा ।

   कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में शामिल कर उनके परिवार के लोगो को भी फ्रंट लाईन में टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है। संबंधित विभाग प्रमुख अपने अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके परिवार के पात्र लोगांे को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करे और टीकाकरण कराने के लिए प्रमाण पत्र जारी करे ताकि वे टीकाकरण करा सके। उन्होंने कोरोना संक्रमण से शासकीय सेवकों के मृत्यु की जानकारी ली और कहा कि उनके परिजनों को शासन के नियमानुसार लाभ दिलाए। शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास तथा अन्य विभागों की योजना की जानकारी ली। स्कूली विद्यार्थियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, राजस्व अधिकारी आपसी समन्वय से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र से छूटे हुए बच्चों का अनिवार्य रूप से बनवाएं ताकि बच्चों को उसका लाभ मिल सके।

कलेक्टर ने राज्य शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था शीघ्र कराने को कहा। वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टा वितरण एवं पट्टेधारियों की आय वृद्धि के लिए किए गए कार्य योजना के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र लोगों को अधिक से अधिक पट्टा वितरण कराए। नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फुट भूमि का आबंटन, नियमितिकरण के संबंध में समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए उन्हें लाभान्वित कराएं। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट का पैकिंग कर खाद विक्रय कराए। विकासखण्ड अधिकारी अपने विभाग के अनुकम्पा नियुक्ति में लंबित प्रकरणों को समय पर उच्च कार्यालय में भेजें। कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अधिकारी गाँव मे जाकर ग्रामीणों को कोविड के बारे में विस्तारपूर्वक समझाईश दंे। बैंकों में अत्यधिक भीड़ ना हो इसके लिए किसानों को समझाईश दे और उनके लिए समय, तिथियां निर्धारित कर उन्हें टोकन उपलब्ध कराए। जिससे भीड़ से बचा जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, तहसीलदार श्री आर.पी. बघेल, जनपद सीईओ श्री सनत महादेवा, नायब तहसीलदार सुशीला साहू, शाखा प्रबंधक श्री अमृत जगत, बीएमओ डॉ. जे.पी. प्रधान, सीडीपीओ श्री चंद्रहास नाग सहित विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook