ब्रेकिंग न्यूज़

उज्ज्वला ग्राहकों को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त गैस सिलेंडर

 महासमुंद 02 अप्रैल 2020/ कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को अप्रैल मई और जून में मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा ।

जिला नोडल अधिकारी श्री सुशील कुमार मुराठीया ने बताया कि महासमुंद जिले में उज्जवला योजना के 177829 ग्राहक हैं । उन्होंने बताया कि उज्ज्वला  लाभार्थियों के लिंक किए गए बैंक खाते में अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण मूल्य अग्रिम रूप से हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है । एक उज्ज्वला ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार होगा । वह रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है । हर उज्जवला ग्राहक का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के सिस्टम में अपडेट होना जरूरी है । घर बैठे रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाइल नंबर से करें । उज्ज्वला के ग्राहक भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं । गैस संबंधी दिक्कत आने पर इमरजेंसी नंबर 1906 पर कॉल करें । वितरकों के पास सिलेंडर का पर्याप्त स्टॉक है ।जिले में उज्ज्वला गैस योजना के सफल संचालन हेतु एवम किसी भी प्रकार की समस्या के लिए *जिला नोडल अधिकारी, सुशील कुमार मुराठिया  मोबाइल नंबर 9407302513* से सम्पर्क किया जा सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook